Sunday, January 11, 2026
spot_img
HomeBlogचौबट्टाखाल को महाराज ने फिर दिया 64 करोड़ की योजनाओं का तोहफा,बोले...

चौबट्टाखाल को महाराज ने फिर दिया 64 करोड़ की योजनाओं का तोहफा,बोले मोदी-धामी के नेतृत्व में हो रहा है प्रदेश का चहुंमुखी विकास।

प्रदेश के सिंचाई, लोक निर्माण, पर्यटन, पंचायतीराज, ग्रामीण निर्माण, जलागम धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री और चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज ने विकासखण्ड बीरोंखाल के ग्राम नागणी और राजकीय हाईस्कूल देवीखाल, कोठा में आयोजित आयोजित कार्यक्रमों में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग करते हुए लोक निर्माण विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायतीराज विभाग, लघु डाल खण्ड, श्रीनगर की 6387.51 लाख की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर अपने विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल की जनता को फिर से बड़ा तोहफा दिया है।

 

प्रदेश के सिंचाई, लोक निर्माण, पर्यटन, पंचायतीराज, ग्रामीण निर्माण, जलागम धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री और चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज ने क्षेत्र भ्रमण के तीसरे दिन शनिवार को विकासखण्ड बीरोंखाल के ग्राम नागणी और राजकीय हाईस्कूल देवीखाल, कोठा में आयोजित आयोजित कार्यक्रमों में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग करते हुए विकासखण्ड बीरोंखाल के ग्राम नागणी में लोक निर्माण विभाग के अन्तर्गत राज्य योजना मद के तहत 1480.55 लाख की रसियामहादेव-नाउ-नागणी-चित्तडखाल मोटर मार्ग के सुधार एवं पुनर्निर्माण कार्य का लोकार्पण करने के साथ-साथ केंद्रीय सड़क और संरचना निधि के अंतर्गत 32 किमी लम्बाई की 5759.62 लाख की लागत के स्वo श्री गीताराम पोखरियाल मोटर मार्ग संराईखेत-मरचूला-बैंजरो-पोखडा-सतपुली राज्य मार्ग का सुधार एवं सड़क सुरक्षा कार्य का शिलान्यास करने के आलावा शिक्षा विभाग के अन्तर्गत राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवीखाल कोठा में 46.74 लाख की लागत से बनने वाले भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास भी किया।

 

कैबिनेट मंत्री और चौबट्टाखाल विधायक महाराज ने विकासखंड बीरोंखाल के देवीखाल में 28.14 लाख की लागत से बने राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय भवन और घोडियानाखाल में 224.24 लाख की धनराशि से निर्मित राजकीय इंटर कॉलेज विद्यालय भवन, ग्राम पंचायत चंदोली, तलाई, डुमैला मल्ला, कोटा, सुंगरिया बड़ा, मंगौर में 60.00 लाख की लागत से बने पंचायत भवनों, लघु डाल खण्ड, श्रीनगर के अन्तर्गत विकास खण्ड बीरोंखाल के ग्राम डांगू तल्ला में 77.08 लाख से बनी लिफ्ट सिंचाई योजना और ग्राम बुंगीधार मल्ला में 43.14 लाख की लागत की सोलर आधारित लिफ्ट सिंचाई योजना का लोकार्पण के साथ ही विकास खण्ड बीरोंखाल को 6387.51 लाख की विकास योजनाओं तोहफा दिया।

 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश के साथ-साथ चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र का भी सर्वांगीण विकास हो रहा है। इस दौरान उन्होंने बीरोंखाल मंडल में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं, बूथ अध्यक्षों, बीएलए-2, शक्ति केंद्र संयोजकों तथा वर्तमान व पूर्व पदाधिकारी के साथ बैठक कर सरकार की विकास योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान भी किया।

  

कार्यक्रम में युवा भाजपा नेता सुयश रावत, बीरोंखाल भाजपा मंडल अध्यक्ष ओमपाल, महामंत्री सुरेंद्र ढोंडियाल, मुकेश, ग्राम प्रधान जगमोहन पटवाल, जिला पंचायत सदस्य शांति देवी, जिला उपाध्यक्ष मैत्री प्रकाश, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सरिता पोखरियाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपा देवी, सुभाष ध्यानी, बसंत रावत, प्रेम सिंह, एसडीएम कृष्ण त्रिपाठी, वरसा भारद्वाज, विद्यालय की प्राचार्य अमृता रावत, लोक निर्माण विभाग एवं पंचायतीराज विभाग के अधिकारी सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments