उत्तराखंड: देहरादून में भूमाफिया की दबंगई, किसान को रास्ता देने के लिए धमकियां; पीछे हो रही 100 बीघा अवैध प्लॉटिंग
**देहरादून, 11 जनवरी 2026:** किसानों की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। कभी फसलों पर बीमारी का कहर तो कभी भूमाफिया की नजर। ऐसा ही एक ताजा मामला उत्तराखंड के देहरादून जिले में हरबर्टपुर से ढालीपुर रोड पर सामने आया है, जहां एक किसान को अपनी जमीन से रास्ता देने के लिए मजबूर किया जा रहा है। आरोप है कि किसान की जमीन के पीछे करीब 100 बीघा जमीन पर अवैध प्लॉटिंग की जा रही है, और इसके पीछे देहरादून के कुछ प्रभावशाली भूमाफिया का हाथ बताया जा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक, किसान लंबे समय से अपनी जमीन पर खेतीबाड़ी कर रहा है, लेकिन हाल ही में भूमाफिया ने उसकी जमीन पर नजर गड़ा ली। किसान का दावा है कि उसे लगातार धमकियां मिल रही हैं- “रास्ता दो वरना अंजाम भुगतना पड़ेगा।” वजह? उसकी जमीन के ठीक पीछे बड़े पैमाने पर अवैध प्लॉटिंग का काम चल रहा है, जिसके लिए रोड एक्सेस की जरूरत है। अगर किसान रास्ता नहीं देता, तो प्लॉटिंग का पूरा प्रोजेक्ट अटक सकता है।
“किसान कहां जाए? पहले फसलें बर्बाद होती हैं, अब जमीन पर कब्जा करने की साजिश,” एक स्थानीय निवासी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया। यह इलाका देहरादून से सटा हुआ है,अवैध निर्माण और प्लॉटिंग की शिकायतें आम हैं। पुलिस और प्रशासन को इसकी जानकारी दी गई है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। सुनिए किस क्या कहता है


